Intermediate +2 बालिका Bihar प्रोत्साहन योजना Scholarship Online Apply कैसे करें

Post Date Updated: 25 August 2024, 08:34 PM

दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (Intermediate माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना मैं आप लोग कैसे ऑनलाइन करेंगे, और आप लोगों को कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए जिसकी वजह से आप सभी लोगों का स्कॉलरशिप नहीं मिलता है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में सारी चीज विस्तार से बताएंगे कि कोई भी गलती आप लोगों के द्वारा ना की जाए जिससे कि आपका स्कॉलरशिप आने में कोई भी दिक्कत ना हो इसलिए आप लोगों को पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा।

Intermediate +2 बालिका Bihar प्रोत्साहन योजना Scholarship Online Apply कैसे करें

Class Intermediate 12th Bihar Scholarship Online आवेदन करने का तरीका

दोस्तों आप लोगों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (Intermediate माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना का ऑनलाइन अगर करना है, तो आप लोगों को सबसे पहले एक चीज देखना होगा कि आपके बैंक में आधार सीडिंग है या नहीं अगर aadhar seeding नहीं हुआ है, 

आधार सीडिंग इनेबल नहीं हुआ है तो भी आप लोग ऑनलाइन करने का कोई फायदा है, नहीं क्योंकि अगर आप लोगों ने ऑनलाइन कर दिया तो आपका पैसा आपको नहीं मिलेगा तो सबसे पहले आपको आधार सीडिंग करवाना होगा और इसका मैं एक आर्टिकल बनाकर रख दिया है, Aadhar Seeding कैसे काराए Click Here 

उसको आप पढ़ कर आपको समझ में आ जाएगा कि किस तरीके से आप लोग आधार सीडिंग करवाएंगे हम उसका लिंक आपको यही पर दे रहे हैं Aadhar Seeding कैसे काराए Click Here 

अब हम आप लोगों को बताएंगे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (Intermediate माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना की ऑनलाइन कैसे करेंगे सबसे पहले आप लोगों को http://medhasoft.bih.nic.in/ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम आपको यही पर दे दे रहे हैं, यहां से भी आप लोग जा सकते हैं और गूगल से सर्च करके भी आप लोग जा सकते हैं, 

जैसे ही आप लोग ऑफिशल वेबसाइट http://medhasoft.bih.nic.in/ पर पहुंचेंगे आप सबके सामने काफी सारा ऑप्शन खुलेगा लेकिन आप लोगों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (Intermediate माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना वाले ऑप्शन पर देखना होगा और वहां पर आप लोगों को क्लिक करना होगा, 

जहां पर आप लोगों को डेट भी दिखेगी कि आप लोगों का लास्ट डेट कब का है, तो आप लोगों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए वहां पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप लोग उस डेट पर क्लिक कर देते हैं आप लोग दूसरे पेज पर चले जाएंगे,

 

और दोस्तों वहां पर आप लोगों को कई सारे ऑप्शन दिखेंगे important guideline और आप लोगों को और भी कई सारे ऑप्शन आप लोगों को दिखेंगे जिसमें से आप लोगों को क्लिक करना है, 

student click here to apply पर वाले ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक करना है, जैसे ही आप लोग क्लिक करेंगे हम आपको नीचे एक स्क्रीनशॉट भी लगा दे रहे हैं, तो उससे आपको ज्यादा अच्छी तरीके से समझ में आ जाएगा तो आप अगले पेज पर चले जाएंगे उस पेज पर जैसे ही आप लोग जाएंगे आपको तीन बॉक्स दिखेगा,

उसको पढ़कर उस पर टिक मारना है, टिक मार के continue वाले बटन पर क्लिक कर देना है, और जैसे ही continue बटन पर क्लिक करेंगे आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे और वहां पर आपको अपनी सारी डिटेल fill करनी होगी जैसे कि जिला और अपना एडमिट कार्ड का जो रजिस्ट्रेशन नंबर रहता है,

उसको आप डाल दें रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद के बाद आप लोगों को अपना नाम एकदम आधार से और मार्कशीट से मैच होना चाहिए वह नाम आपको लिखना होगा और उसके बाद आप लोगों को डेट ऑफ बर्थ लिखनी होगी उसके बाद अपना आधार नंबर डालकर उसको वेरीफाई करना होगा एक मोबाइल नंबर डालना होगा और ईमेल आईडी डालकर उसको वेरीफाई करना होगा और जैसे ही सब वेरीफाई हो जाएगा,

आपका उसके बाद आपको मार्कशीट या सर्टिफिकेट अपलोड करने का ऑप्शन आएगा 400 KB, PDF में आप उसको अपलोड कर सकते हैं, और उसके बाद आपको आधार कार्ड भी अपलोड करना होगा उसको भी आप 400 KB, PDF में अपलोड कर सकते हैं, 

और आप लोगों को एक बात का ध्यान रखना है, आधार कार्ड अपलोड करते टाइम आगे पीछे का दोनों का एक स्क्रीनशॉट लेकर के या फोटो खींचकर के उसको एक तरफ करके पीडीएफ बनाकर के तभी आप लोग अपलोड करें नहीं तो वह मान्य नहीं होगा, 

उसके बाद आप सब लोग उसको सबमिट कर देंगे सबमिट करने के बाद एक आप लोग जो भी प्रिंट निकाले उसकी PDF बनाकर कहीं SAVE कर लें, और उसके बाद continue बटन पर क्लिक कर देंगे, 

जैसे ही continue बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने होम पेज आ जाएगा और उसके बाद आपको 15 दोनों का वेट करना होगा, जैसे ही आपकी सारी डिटेल वेरीफाई हो जाएगी आपको एक यूजर आईडी पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा, 

इसी तरीके से आप लोग अपने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (Intermediate +2 माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना स्कॉलरशिप का ऑनलाइन कर सकते हैं, और आपको स्कॉलरशिप कितना मिलेगा यह अभी हम आपको बता दे रहे हैं Gen, Bc, ebc ,sc, st को 25000 तक स्कॉलरशिप मिलेगी अगर दोस्तों आप सभी लोगों को हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप लोग अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दें। 

Tags:- Intermediate +2, Intermediate 2024, Intermediate 10+2