Medhasoft Aadhar Seeding कैसे काराए

Medhasoft Aadhar Seeding कैसे करना है आज हम आपको बताएंगे कि आप लोग Aadhar Seeding कैसे करेंगे अगर आप लोग Aadhar Seeding अपना नहीं करेंगे तो आप लोगों का Scholarship नहीं मिलेगा यह Medhasoft की ऑफिशल वेबसाइट http://medhasoft.bih.nic.in/ पर भी बता दिया गया है, तो आप लोग अपना Aadhar Seeding कैसे करेंगे, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे और अगर आप लोगों का Aadhar Seeding हुआ है तो कैसे चेक करेंगे उसको भी आज हम बताएंगे।

Medhasoft Aadhar Seeding

Medhasoft Aadhar Seeding आधार सीडिंग क्यों जरूरी है

दोस्तों हम आप लोगों को बता दें कि Medhasoft Aadhar Seeding इसलिए जरूरी है, क्योंकि Medhasoft वेबसाइट http://medhasoft.bih.nic.in/ में भी बोल दिया गया है अभी आपको Aadhar Seeding के जरिए ही पैसा मिलेगा आधार से DBT के माध्यम से ही आपको पैसा मिलेगा, 

तो आप लोगों को Aadhar Seeding जरूर से जरूर करवाना है और आप लोग चेक कैसे करेंगे हम आपको बता देते हैं Aadhar card की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है, और वहां पर आपको Aadhar card अपना लॉगिन करना होगा तो जैसे ही आप लोग लोगों करेंगे वहां पर आपको Aadhar Seeding का ऑप्शन दिखेगा Aadhar Seeding के ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे, आपको यह दिख जाएगा कि आपका Aadhar Seeding active है या inactive है तो मैं आपको एक स्क्रीनशॉट लगा देता हूं वहां से आपको पता चल जाएगा active होगा तो आपको इस तरीके से दिखेगा।

Medhasoft Aadhar Seeding

Medhasoft Aadhar Seeding कैसे काराए

Aadhar Seeding करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को Bank जाना होगा Bank में जाने के बाद आप लोग Bank वालों से बताएंगे कि हमें Medhasoft Aadhar Seeding करना है ना कि Aadhar Link ठीक है तो Aadhar Seeding आप बताएंगे कि मुझे Aadhar Seeding करना है, 

क्योंकि हमें scholarship नहीं मिलती है, तो Aadhar Seeding हमारे लिए बहुत ज्यादा जरूरी है, तो आप लोगों का Aadhar Seeding के लिए वह एक फॉर्म देंगे वह फॉर्म आपको fill up करके उनको जमा कर देना है उनको दे देना है, 

उसके बाद कुछ दिनों बाद आपका Medhasoft Aadhar Seeding हो जाता है वैसे Aadhar Seeding होने में कुछ टाइम लगता है, तो आप लोग वेट करना थोड़ा टाइम बाद आपका Aadhar Seeding हो जाएगा और आप लोगों का आने में कोई दिक्कत नहीं होगी और आप लोग अपना Aadhar Seeding चेक कैसे करेंगे हम आपको बता देते हैं, 

आप लोगों को आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और अपना आधार कार्ड नंबर से Login करना होगा जब आप लोग लोगों कर लेंगे उसके बाद Bank Seeding के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और ऊपर मैंने बताया हुआ है, 

उसी तरीके से आप अपना Aadhar Seeding चेक कर सकते हैं कि हमारा अभी तक Aadhar Seeding हुआ है या नहीं जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दें।

Medhasoft Aadhar Seeding
Medhasoft Aadhar Seeding