Class 10th बालक बालिका Bihar Scholarship Online Apply kaise karen

आज हम आप लोगों को बताएंगे कि Bihar Scholarship Online प्रोत्साहन योजना का फॉर्म किस तरीके से भरेंगे, और Mukhyamantri Balak Balika protsahan Yojana का लाभ लेने के लिए आपको क्या-क्या प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी, और आप लोग इसको कैसे भरेंगे कि आप कोई गलती ना करें जिससे कि आप लोगों का Bihar Scholarship भी आपको मिल जाए तो आज हम आपको Bihar Scholarship Online योजना स्कॉलरशिप ऑनलाइन करना बताएंगे।

Bihar Scholarship Online

Class 10th Bihar Scholarship Online आवेदन करने का तरीका

ऑनलाइन करने से सबसे पहले आप लोगों को यह देखना होगा, कि आपका Aadhar card में Bank seeding है कि नहीं अगर Aadhar seeding आपका हुआ है तब तो आप ऑनलाइन करने के लिए तैयार हैं नहीं तो आपको Aadhar seeding करवाना होगा, और Aadhar seeding करवाने के लिए मैंने एक article बनाया हुआ है, Aadhar Seeding कैसे काराए Click Here 

जिसका लिंक हम आपके यहां दे दे रहे हैं, इस पर क्लिक करके आप लोग Aadhar seeding कैसे करेंगे उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं, अब हम आपको बता रहे हैं की Class 10th की आप लोग Registration कैसे कर सकते हैं, 

पंजीकरण कैसे कर सकते हैं दोस्तों Registration करने के लिए सबसे पहले आपको medhasoft ऑफिशल वेबसाइट http://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाना होगा, 

इस वेबसाइट पर जैसे ही आप लोग जाएंगे आपको (मुख्यमंत्री बालक बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना) वाले ऑप्शन में देखना होगा Bihar Scholarship Online Apply For Online 2024 [Registration Open(15 Apr 2024 to 15 May 2024)] का ऑप्शन मिलेगा, 

तो जैसे ही आप लोग इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको एक पेज अंदर भेजा जाएगा, वहां पर आपको एक important notice मिला रहेगा, जिसको आपको पढ़ लेना है इसको जब पढ़ लेंगे तो आपको apply online का नीचे बटन मिलेगा,

मैं आपको एक स्क्रीनशॉट भी दे रहा हूं वहां से आपको ज्यादा समझ में आ जाएगा तो जैसे ही आप लोग अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा जहां पर आपको student registration वाला ऑप्शन दिखेगा लेकिन आपको 3 टिक बार दिखेगा उन तीनों टिक बार पर टिक मार देना उसके बाद आपको continue बटन पर click करना है, 

Bihar Scholarship Online

जैसे ही आप लोग continue बटन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन करने का एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसको आप रजिस्ट्रेशन आपको भरना होगा तो मैं आपको बता देता हूं कि रजिस्ट्रेशन भरते टाइम आपको एक बात का ध्यान रखना होगा, 

आप लोग जो भी नाम, date of birth, father name भरे mother name भरे वह आपकी marksheet से बिल्कुल मैच होना चाहिए एक भी स्पेलिंग मिस्टेक हुई तो आपको स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी, और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर आपका एडमिट कार्ड पर मिल जाएगा और उसके बाद आपको मोबाइल नंबर और एक अल्टरनेट मोबाइल नंबर को ओटीपी द्वारा वेरीफाई करना होगा, 

उसके बाद आप ईमेल वेरीफाई करेंगे तो जब सारा चीज आप वेरीफाई कर लेंगे, और एक बात हम आपको बता देते हैं कभी-कभी आधार वेरिफिकेशन भी आ जाता है, तो आप उसको भी कर ले आधार कार्ड नंबर डाल दें अपना नाम डाल दें और उसको भी वेरीफाई कर लें, तो आप लोग वेरीफाई कर ले, 

उसके बाद आप लोगों को मार्कशीट अपना और आधार कार्ड की एक PDF बनाना है, और वह 400kb से अंदर होनी चाहिए तब आप लोगों का वह PDF अपलोड होगा अपलोड करने के बाद जैसे ही आप लोग registration here पर क्लिक करेंगे आपका रजिस्ट्रेशन successfully कंप्लीट हो जाएगा। 

Tags:- Bihar Scholarship Online, Bihar Scholarship Online 2024